- पहला पन्ना
- धर्म
- काशी में एक और सुंदर घाट

अफसरों की मानें तो वीडीए का ड्रीम प्रोजेक्ट और नये घाट की परियोजना काशी के दक्षिणी सिरे में विकसित हो रहे एक नये इलाके में पर्यटन विकास के नये आयाम देगा. गढ़वा आश्रम के अधिष्ठाता बाबा प्रकाशाध्यानानंदजी का कहना है कि हमने कई वर्ष से जो सपना देखा था वह अब साकार होने जा रहा है. इस घाट के निर्माण के लिए हमने अथक प्रयास किया ताकि पर्यटकों और श्रद्धालुओं को परेशानी न हो. घाट पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर टिन शेड और बैठने के लिए सीट का निर्माण होगा महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, शौचालय और बैठने के लिए सीट और चबूतरे बनाये जायेंगे घाट बनने से स्थान पिकनिक स्पॉट बनकर उभरेगा, जहां नगर के विभिन्न हिस्सों से लोग घूमने-फिरने के लिए आयेंगे पिकनिक स्पॉट बनने से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
Don't Miss